गैपुरा – विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौराहे के पास एक निजी अस्पताल में सोमवार की शाम दवा इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद पुलिस ने कथित डाक्टर के खिलाफ मंगलवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गाँव निवासी मृतक की पत्नी रंजना देवी ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिवानी मल्टी हास्पिटल के संचालक डाक्टर अरुण मौर्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मृतक गुड्डू राम दो बच्चों का पिता था।