मीरजापुर – दिनांकः24.04.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल, डायल-112 पीआरवी वाहनों के साथ नगर व देहात क्षेत्रांतर्गत को0कटरा, लालडिग्गी, इमामबाड़ा एवं आसपास के नगर क्षेत्रों में असामाजिक/उपद्रवी तत्वों में डर पैदा करनें व अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास को मजबूत करते हुए मिश्रित आबादी/संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । जनपदीय पुलिस बल के उच्चाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त/भ्रमण किया जा रहा है तथा सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी सतत रूप से निगरानी/सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । उक्त फ्लैग मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा व शहर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0शहर व को0कटरा सहित पर्याप्त पुलिस बल, बीडीएस/एस चेक टीम व डाग स्क्वाड के साथ अभियान के तहत रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज परिसर में बृहद् स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »