मीरजापुर – जनपद में 70 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियो का प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायतो में दिव्यांग बंधुओ को फैमिली आई0डी0 शत प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सिटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अर्जुनपुर पाठक के प्राथमिक विद्यालय पर जन चैपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याओ को सुनते हुए गांव में उपलब्ध कराए गए जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियो से वार्ता कर मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में जिन व्यक्तियों/कृषको का फार्मर रजिस्ट्री नही बनवाया गया है उन्हे आज ही ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ गांव में रूककर फार्मर रजिस्ट्री बनवाया जाए। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल से एप डाउनलोड कर किया जा सकता है अथवा ग्राम के पंचायत सहायक से सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में जिला दिव्यांग जन सशक्तिीकरण को अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक गांव में दिव्यांग बंधुओ का शत प्रतिशत चिन्हित करते हुए फैमिली आई0डी0 बवनाया जाए ताकि उन्हे योजनाओ का लाभ उपलब्ध हो सकें। उन्होंने ग्रामीणो को जानकारी देते हुए बताया कि पी0एम0 सूर्य घर योजना में रजिस्ट्रेशन कराते हुए मुक्त बिजली का फायदा उठाएं। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर नेडा से कहा कि गांव में प्रचार प्रसार करते हुए उक्त योजना पर दिए जाने वाले अनुदान व उसके रजिस्ट्रेशन, उद्देश्य व लाभ की जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक करे ताकि वे उसका लाभ उठा सकें।