मीरजापुर – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा बैठक में 65 मदो/योजना में जनपद को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने बी0सी0 एवं डी0 श्रेणी प्राप्त करने वाले विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले माह व्यक्तिगत रूचि लेते हुए योजनाओं में सुधार लाते हुए कम से कम ए श्रेणी में लाना सुनिश्चत करें। जिन मदो/योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त है यथा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ए प्लस, सोलर स्ट्रीट लाइट बी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना ए प्लस, दशमोत्ता छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना ए प्लस, पूर्व दशम छात्रवृत्ति ए प्लस, एकीकृत बागवानी विकास मिशन ए प्लस, पर ड्राप मोर क्राफ्ट माइक्रोइरीगेशन ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी ए प्लस, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन ए प्लस, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0 ए प्लस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए प्लस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ए प्लस, पीएम कुसुम ए प्लस, फसल अवशेष प्रबंधन योजना ए प्लस, बीज डी0बी0टी0 ए प्लस, ़प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए प्लस, मनरेगा ए प्लस, भवन निर्माण ए प्लस, एंबुलेंस 102 एवं एंबुलेंस 108 ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरण रख रखाव कार्यक्रम ए प्लस, मोबाइल मेडिकल यूनिट ए प्लस, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति ए प्लस, सहकारी दुग्ध समितियां ए प्लस, दिव्यांग पेंशन ए प्लस, दिव्यांग पेंशन का आधार सीडिंग ए प्लस, जल जीवन मिशन हर घर जल ए प्लस, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत ए प्लस, पंचम राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत ए प्लस, व्यक्ति शौचालय निर्माण फेज 2 ए प्लस, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ए प्लस, आपरेशन कायाकल्प ए प्लस, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षक ए प्लस, मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ए प्लस, अंडा उत्पादन ए प्लस, निराश्रित गोवंश का संरक्षण ए प्लस, पशु टीकाकरण ए प्लस, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान ए प्लस, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी ए प्लस, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना पिछड़ा वर्ग कल्याण ए प्लस, शादी अनुदान योजना ए प्लस, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ए प्लस, मत्स्य उत्पादन ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए प्लस, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए प्लस, प्रोजेक्ट अलंकार ए प्लस, सेतु का निर्माण ए प्लस, सड़कों का अनुरक्षण ए प्लस, कन्या विवाह सहायता योजना ए प्लस, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना ए प्लस, ओ0डी0पी0 टूल किट योजना ए प्लस, ओडीओपी की पोषण योजना ए प्लस, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ए प्लस, अनुसूचित जनजाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति ए प्लस, अनुसूचित जाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना ए प्लस, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ए प्लस, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए प्लस, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ए प्लस, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग ए प्लस, सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना ए प्लस, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली ए प्लस, टेल फीडिंग रवि फसली ए प्लस, सिल्ट सफाई रवि फसली ए प्लस, हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बाबू लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।