मीरजापुर – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय द्वारा अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत बैलेंश पेयजल हाउस कनेक्शन में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा गया की कराए जा रहे का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। अमृत योजना के तहत नगर पालिका परिषद मीरजापुर में सीवरेज फेज-2 योजना के कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य को 45 दिनो में पूर्ण करा लिया जाएगा। अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत पक्का पोखरा पेयजल योजना में बताया गया कि विवादित स्थल है एवं स्थल परिवर्तन करा लिया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले स्थल क्या विवाद है पूर्ण विवरण के रिपार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन ग्राम पंचायतो में पानी नही पहुंच पा रहा है अथवा बूस्टर पम्प लगाने की आवश्यकता है उनकी सूची उपलब्ध कराएं व हर घर जल योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़को को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के द्वारा बनवाया जाना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र इकाई द्वारा मेडिकल कालेज मल्टीपर्पज हाल की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है अगले माह कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा, जिस मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह, हलिया के कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि मई 2025 में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 50 सैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक की प्रगति के बारे में बताया गया कि मार्च 2026 में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड निर्माण ईकाई के द्वारा 50 सैय्या आयुष चिकित्सालय निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि अन्दर प्लास्टर कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के द्वारा स्व0 भैरा प्रसाद द्वारा 50 सैय्या बहुखण्डीय चिकित्सालय कार्य पूर्ण करा लिया गया है लिफ्ट की तकनीकी समस्या है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आज ही जाकर समस्या को दूर कराएं ताकि अस्पताल में शिफ्टिंग का कार्य कराया जा सकें। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मीरजापुर संस्थान में कार्यशाला एवं आइ0टी0 लैब बिल्डिंग निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि टाइलिंग का कार्य कराया जा रहा है शेष कार्य प्रगति पर है। कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड, बाणसागर निर्माण खण्ड-5, सिंचाई खण्ड चुनार मीरजापुर, सिरसी बांध प्रखण्ड मीरजापुर, नलकूप खण्ड, एम0सी0डी0, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, नगर पालिका परिषद चुनार, अहरौरा, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार सहित कार्यदायी के पदाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »