मीरजापुर – थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.04.2025 को अनुज चावला पुत्र अशोक कुमार चावला निवासी 5/7एस.सी. बासु रोड़ थाना सदर कोतवाली जनपद प्रयागराज द्वारा नामजद अभियुक्तों द्वारा खरीद/बक्री के पैसे की लेनदेन को लेकर फर्जी स्क्रीनशार्ट (UTR NO) भेजने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-71/2025 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उक्त घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0शहर को निर्देश दिये गये। दिये गये निर्देश के अनुक्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में दिनांकः 21.04.2025 को निरीक्षक अपराध धनन्जय कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त अमन राज गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता निवासी सिविल लाइन फतहा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
