सन्तनगर (मीरजापुर) – दिनांकः 20.03.2025 को थाना सन्तनगर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से दो अभियुक्त/अभियुक्ता 1. राजकुमारी पत्नी स्व0 शिवशंकर निवासिनी बनकी गोपालपुर थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, 2. भुअर लाल पुत्र गुलाब राम निवासी कुहकी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से क्रमशः 20 पाऊच व 15 पाऊच (कुल 35 पाऊच) अवैध देशी शराब बरामद की गयी। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर सभी अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।