शासन के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिनांक 23 एवं 25 अप्रैल 2025 को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुये संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि दिनांक 23 अप्रैल 2025 को पूर्वान्ह 10ः30 से 12ः30 बजे तक विकास कार्यक्रमो की समीक्षा की जायेगी। तदुपरान्त दोपहर 01 बजे से 02 बजे कानून व्यवस्था की समीक्षा तथा दिनांक 25 अप्रैल 2025 को 11 बजे से 01 बजे तक राजस्व विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा की जायेगी। संयुक्त विकास आयुक्त ने सभी विभागो के विभागीय अधिकारियो से कहा है कि अपने-अपने से सम्बन्धित प्रगति विवरण पुस्तिका 17 अप्रैल 2025 तक विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित विवरण पुस्तिका एवं अनुपालन आख्या संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय एवं राजस्व/कानून व्यवस्था से सम्बन्धित विवरण पुस्तिका अनिवार्य रूप से अपर आयुक्त (प्रशा0) विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए अद्यतन सूचना सहित पूर्ण तैयारी के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करें।