जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों से जन सुनवाई पोर्टल (आई0जी0आर0एस0) पर प्राप्त हो रही शिकायतो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने के कारण असंतुष्ट फीडबैक की अधिक संख्या आने पर जनपद की सी0एम0 डैशबोर्ड रैकिंग खराब होने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से सम्बन्धित अधिकारियों व एजेंसी के साथ बैठक कर असंतुष्ट फीडबैक आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण व अन्य कार्यरत एजेंसियो को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि अगले 15 दिवस में समस्त शिकयतकर्ता से वार्ता कर मौके पर एजेंसी एवं जल निगम के जेई व अन्य अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करते हुए आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर वही से फीडबैक संतुष्टिपरक निस्तारण फीड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल निगम के अधिकारियों व सम्बन्धित एजेंसियों को घोर लापरवाही के चलते जनपद की रैकिंग खराब हुई है, 15 दिवस में इस माह के रैकिंग में कार्य योजना बनाकर कार्य करते हुए सुधार लाए अन्यथा अगली बार एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हर घर जल योजना के तहत कार्यरत एजेंसी एन0सी0सी0 के सबसे खराब निस्तारण व गलत रिपोर्ट देने पर जिलाधिकारी ने इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु एम0डी0 जल निगम व अपर मुख्य सचिव महोदय को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश दिया। इसी सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण के द्वारा भेजे गए शिकायतों के निस्तारण रिपोर्ट में किया जाएगा, कर दिया जाएगा आदि लिखकर अस्पष्ट निस्तारण किया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इनका वेतन रोकने तथा सत्यापन एजेंसी पी0एम0यू0 को देय धनराशि अग्रिम आदेश तक जब तक रिपोर्ट ठीक न हो जाए रोकने का निर्देश अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त ओवरहेड टैंक मे ओ0एच0टी0 तीन दिवस के अन्दर सक्रिय किया जाए तथा प्रत्येक दिन टैंक में कितना पानी भरा गया उसके सापेक्ष कितने की आपूर्ति ग्रामीणो को किया गया रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित करते हुए कहा कि जल निगम कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की जहां पर प्रत्येक दिन पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित रिपोर्ट मगाई जाए। ग्राम पंचायत अहुंगी कला, हलिया के मोटे कला, सुइथा कला, मटिहरा, मवई कला आदि गावो में पाइप फटने के कारण अथवा घरो में पानी आपूर्ति न होने की अधिकांश शिकायतो पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शिकायतो के फरियादियों से सम्पर्क करते हुए उनके साथ मौके पर जाकर संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा सभी एजेेंसियों के अधिकारी व जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »