जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भैरो प्रसाद आई हास्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सहायक अभियंता आवास विकास ने अवगत कराया कि विद्युत का कनेक्शन कर लिया गया है पानी सप्लाई चालू है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी 23 अप्रैल 2025 से पूर्व सही कर लिया जाए। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित करते हो कहा कि 23 अप्रैल 2025 से अस्पताल में शिफ्टिंग का काम करना चालू करें ताकि 30 अप्रैल 2025 से हॉस्पिटल को सुचारू तौर पर आम जन मानस के लिए चालू किया जा सके। उन्होंने कहा कि पाई गई कमियो को दुरूस्त करा लिया जाए। बाउंड्री के किनारे पौधारोपण भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज संजीव कुमार एवं कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे है।