संविधान शिल्पी ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर छानबे ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के सपनों को साकार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक, प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, सुरेंद्र सिंह, राजन चौबे, सुनील अग्रहरि, विनोद यादव, शिव लखन बिंद, कृष्ण कुमार दीक्षित, रामपाल, त्रिभुवन मौर्य, राजेश श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र पटेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
