भारतीय किसान यूनियन, ने ग्राम जसवा, अहरौरा में संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई। उनकी प्रतिमा के समक्ष आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता लल्ली बिस्मिल ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय सहकारी समिति अहरौरा के अध्यक्ष संजय गौतम रहे। बैठक में किसानों ने असमय वर्षा और आंधी-तूफान से फसल बर्बादी के लिए क्षतिपूर्ति और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने की मांग की। साथ ही, कमालपुर (नारायणपुर) निवासी मेवा लाल पटेल की आकाशीय बिजली से मृत्यु पर उनके परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग उठाई। किसानों ने गेहूं खरीद में पारदर्शिता और अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापना के लिए जिला व स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, जिला सचिव पंचम सिंह, पूर्वांचल सदस्य रामसूरत सिंह, पूर्व प्रधान रमेश सिंह पटेल, अमरेश चंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रामप्यारे सिंह, ब्लॉक सचिव जगदीश सिंह, अहरौरा नगर महासचिव किस्मत कुशवाहा, रामचंद्र सिंह, राकेश कुमार, चूल्हन, रामराज बिंद, रामधनी सुभाष सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
