बाबा साहब के जन्मजयंती के अवसर पर विंध्याचल के पक्केघाट पर नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा दीप प्रज्वजलन का कार्यक्रम किया गया।पालिका के कर्मचारियों ने पूरे पक्के घाट को दिए जलाकर सजवाया जिसे घाटों पर दीपावली जैसी रौनक देखने को मिली पक्केघाट पर विंध्य विकास परिषद द्वारा प्रतिदिन मां गंगा की आरती भी की जाती है,जिसमें ईओ जी लाल,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।इस मौके पर ईओ ने कहा कि शासन द्वारा “हमारा संविधान-हमारा स्वामिभान” के अंतर्गत पंद्रह दिनों तक उनके जयंती को उत्सव के रूप मनाने का निर्देश दिया है। इसी के क्रम में पालिका द्वारा आज घाट पर दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया है। इस मौके पर सी.एस.आई.श्री मनोज सेठ, राकेश गुप्ता,आनन्द कसेरा,अमन जायसवाल,विकास मिश्रा,संदीप गुप्ता,शुभम मोदनवाल,विनय,रामजस, संतोष, जयप्रकाश,अंगद,तनिष्क गुप्ता आदि उपस्थित रहे।