मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें। जनपद मीरजापुर की समीक्षा में कार्यदायी उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण मीरजापुर के द्वारा बताया गया कि लेडुकी गांव परियोजना में 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा जानकारी ली गई कि कितने गांव जलापूर्ति से आच्छादित होने से रह गए है बताया गया कि 1676 कनेक्शन होना शेष है, मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र15 मई 2025 कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। महुवारी गांव 98 ट्यूबेल स्कीम योजनान्तर्गत 09 कनेक्शन ग्राम पंचायतो में कनेक्शन कराया जाना था जिसमें से दो में कनेक्शन करा लिया गया है, सात गांवो में कनेक्शन शेष है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिवस में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन दो गांवो में कार्य पूर्ण करा लिया गया है आज ही जाकर निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। गोठौरा गांव धौंहा गांव परियोजना की समीक्षा में बताया गया कि 12 ग्राम पंचायत शेष है इसी माह पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई द्वारा मेडिकल कालेज मीरजापुर में मल्टी पर्पज हाल की प्र्रगति के बारे में मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि कार्य समाप्ति की ओर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री में बताया गया कि इसी माह कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में बताया गया कि मई 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्प इंफ्रास्टेªक्चर मिशन के अन्तर्गत 50 सैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक मीरजापुर, 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय मीरजापुर दोनो परियोजनाओ की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि मैनपावर की संख्या बढ़ाते हुए कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाए। अति पिछड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मीरजापुर के मड़िहान तहसील में 100 क्षमता के बालिका छात्रावास निर्माण कार्य की प्र्रगति के बारे में बताया गया कि मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जिला कारागार मीरजापुर में टाइप-2 के 06 नग आवास (एक ब्लाक का निर्माण) के प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि 10 दिन में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण ईकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्य जनपद मीरजापुर में 50 सैय्यायुक्त बहुमुखी चिकित्सालय का भवन निर्माण में बताया गया कि अप्रैल 2025 के अन्त तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के द्वारा जनपद मीरजापुर में छात्रावास का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य हो रहा है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको के द्वारा कराए जा रहे कार्य में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मड़िहान, मीरजापुर में ट्राजिस्ट हास्टल का निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि अप्रैल 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद मीरजापुर में उत्तर मध्य रेलवे के मुगल सराय-इलाहाबाद सेक्शन के 10ए पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि रेलेवे विभाग द्वारा कुछ तकनीकी समस्या आ रही है जिस पर मण्डलायुक्त ने रेलवे विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अन्दर समस्या का निस्तारण कराते हुए अवगत कराएं। आमघाट क्रासिंग के पास रेलवे उपरिगामी सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि 76 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं समय से कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। अहरौरा-मड़िहान-लालगंज मार्ग चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण कार्य प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि गांव के लोगो से सहमति नही बन पा रही है इसी कारण से कार्य में बिलम्ब हो है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधा कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »