मीरजापुर – नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा सोमवार को मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के उपरांत मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहा नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी द्वारा अंगवस्त्र और मां विंध्यवासिनी का चित्र देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इसके बाद नगर विकास मंत्री,मंझवा विधायिका सुचिष्मिता मौर्या एवं नपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत मंत्रोच्चार के बीच कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तथा उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर पूरे विंध्य कॉरिडोर में फ्री वाई-फाई का शुभारम्भ करते हुए उदघाटन किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ए.के शर्मा ने कहा कि मां विंध्यवासिनी का धाम मेरे लिए परम पवित्र और पूज्य है,बचपन से ही इस धाम में अपने माता-पिता के साथ आता रहा हूं। विद्यार्थीकाल से अब तक मां विंध्यवासिनी धाम से मेरी कई स्मृतियां जुड़ी है मुझे बहुत खुशी है कि नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में मां विंध्यवासिनी के इस प्राचीन मन्दिर को वाई-फाई की आधुनिक सुविधा के साथ लैस किया है,प्राचीनता और आधुनिकता का मिश्रण होते हुए हम सब देख रहे है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं ऐसे विभाग का मंत्री हूं जिसने यह कार्य कर के दिखाया है। इसके साथ ही नगर पालिका मीरजापुर ने टैक्स भरने की प्रक्रिया हो या जन शिकायतों के निस्तारण के काम को डिजिटल करने का काम किया है। बहुत गर्व और हर्ष का विषय का है राज्य के अंतिम छोड़ पर बैठे इस पालिका ने डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक और मॉडर्न बनाने का काम किया है मैं इस कार्य के लिए नपाध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि विंध्य कॉरिडोर में फ्री वाई-फाई सुविधा से आने वाले श्रद्धालुओं और क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा सकेंगें। नगर के कई क्षेत्रों में फ्री वाई फाई सुविधा का लाभ लोग पहले से ही उठा रहे है।अभी प्रमुख स्थानों का चिन्हिकरण कर उसे वाई फाई से लैस किया जा रहा है।नगर पालिका परिषद मीरजापुर पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर के लोग अब एनडीयस(नगर पालिका डिजिटल सेवा) ऐप के माध्यम से अपना कर जमा कर रहे है। सबके सहयोग से पालिका पूरी तरह से डिजिटल की ओर बढ़ रही है। इस मौके पर जगदीश सिंह पटेल,पंडित पद्माकर मिश्रा,निर्मला राय,नितिन विश्वकर्मा,अलंकार जायसवाल,विवेक बरनवाल,पंडित मणिशंकर मिश्रा, महेंद्र जायसवाल,भावेश शर्मा,श्याम सिंह,एडीएम शिव प्रताप शुक्ला,ईओ जी लाल,केएनए अरविंद यादव, सभासदगण एवं संभ्रांत नगर वासियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »