समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल दिनांक 18 मार्च को मीरजापुर जनपद में आगमन हो रहा है। ऋतेश सिंह पटेल जनपद प्रयागराज से सुबह 9 बजे कार से चलेंगे। उनका काफिला भदोही जनपद के गोपीगंज होते हुये मीरजापुर प्रवेश करेगा। उनका स्वागत हनुमानगंज, तिलठी, चील्ह, शास्त्रीपुल, नटवां तिराहा, बथुआ एवं भरूहना पर रखा गया है। प्रदेश महासचिव भरूहना चैराहे पर लौह पुरूष सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पहुचेंगे और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर लोहिया जी मूर्ति पर माल्यार्पण कर सपा कार्यालय में अपराह्न 1.30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।