अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा छानबें विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरईबारी जनपद मीरजापुर में मान्यवर कांशीराम साहब जी का 91वीं जयंती दिवस मनाया गया। जयंती दिवस के इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री बिंद अन्य पदाधिकारीयों ने कांशीराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किया।
जिला अध्यक्ष श्री बिंद ने बताया कांशीराम के जीवन पर्यंत संघर्ष का मुख्य मकसद था सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन लाना। उनका मकसद था एक ऐसा समाज बनाना जो समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व पर आधारित हो। अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए वे सत्ता को एक साधन मानते थे। इसके लिए उन्होंने वर्षों से दबी पड़ी मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू कराने के अनेक प्रयास किए, उन्होंने मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू कराने के लिए संसद में कई बार यह मुद्दा उठाया।
इस महान राजनीतिक क्रान्तिकारी पुरूष का जन्म 15 मार्च, 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले के ख्वासपुर गांव में दलित परिवार में हुआ । उनकी माता का नाम बिशन कौर व पिता का नाम हरि सिंह था, जो सिख धर्म के रैदसिया समुदाय से थे । गाँव में ही शिक्षा ग्रहण करने वाले बालक कांशीराम के दादा व चाचा फ़ौज में थे । कांशीराम ने विज्ञान स्नातक की शिक्षा रोपड़ में ग्रहण की। कशीराम भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज-सुधारक थे। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिण सदस्य अनिल सिंह पगड़ी, इंद्रेश बहादुर सिंह, संजय उपाध्याय, कुलदीप पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नगर उमाशंकर सोनी, उमेश सिंह, अर्जुन सोनकर, भानु बिंद, जोन अध्यक्ष अवधेश पाल, उमाकांत यादव, कर्मराज सिंह, कन्हैयालाल, जगतधारी पाल, विजय बहादुर, कृष्ण चंदपाल, तीर्थराज, विजय सरोज, राम जी अकेला, शशिकांत बिंद, श्रीमती निशा बिंद, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती मंजूदेवी, राजा बिंद, राजा बिंद, अजय पटेल, संदीप पटेल, लवकुश सरोज, संतोष सिंह, श्रवण बिंद, मुकेश प्रजापति आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »