पीएम मोदी के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के अंतर्गत छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं नेडा( यू.पी. नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण)की संयुक्त टीम नगर के बारह स्थानों पर कैंप लगाकर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी। ईओ जी लाल ने बताया है कि आगामी चार मार्च से यूपी नेडा एवं पालिका के कर्मचारी संयुक्त रूप से कैंप लगाकर विभिन्न वार्डो में इस योजना के लाभ के लिए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। चार मार्च को विंध्याचल के बरतर,पांच को इमामबाड़ा के यूसुफ इमाम स्कूल,छः मार्च को नारघाट स्थित शहीद उद्यान पार्क,सात मार्च को जोहरी धर्मशाला,दस मार्च को सिटी कोतवाली के सामने,ग्यारह मार्च को घंटाघर मैदान,बारह मार्च को महुवरिया के ठाकुर लॉन,सत्रह मार्च को अनगढ़ के सुरेश उत्सव लॉन,अठारह मार्च को अंबेकर पार्क घुरहूपट्टी,उन्नीस मार्च को आवास विकास पानी टंकी के पास,बीस मार्च को सुंदर मुंदर स्कूल बाजीराव कटरा,इक्कीस मार्च को बथुआ के भैरव मंदिर के पास कैंप लगाया जायेगा। इस योजनान्तर्गत छत पर सोलर पैनल लगवाने पर एक किलों वॉट पर तीस हजार,दो किलो वॉट साठ हजार एवं तीन किलो वॉट या उससे अधिक पर अठहत्तर हजार तक की सब्सिडी दी जाती है। इसके साथ ही आप सूर्यघर मोबाइल ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी कर सकते है।