नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पालिका के डिजिटलीकरण को और प्रभावी बनाने के लिए अगामी एक अप्रैल से केवल NDS(नगर पालिका डिजिटल सेवा) ऐप से ऑनलाइन भुगतान करने का आदेश दिया है।उन्होंने कहा कि कर संग्रह करने के लिए एक अप्रैल से रसीद,पर्ची या किसी अन्य माध्यम से रसीद जारी नहीं किया जाएगा,ना ही आफलाइन (नगद) भुगतान स्वीकार किया जाएगा।नगर पालिका में नामांतरण(दाखिल खारिज), मूल्यांकन आदि का आवेदन एन डी एस ऐप के माध्यम से आनलाइन ही होगा।जिन नागरिकों के पास ऑनलाइन कर जमा करने की सुविधा नहीं होगी या वे किसी कारण ऑनलाइन टैक्स जमा करने में उन्हें असुविधा होती है तो कर विभाग के कर समाहर्ता और राजस्व निरीक्षक भवन स्वामी के घर पहुंचकर डिजिटल माध्यम से कर का संग्रह करेंगे। टैक्स जमा करने के बाद उनको ऑनलाइन बिल भुगतान की रसीद दी जाएगी,जो पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही होगी।इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए पालिका के कर विभाग कार्यालय पर कर संग्रह केंद्र खोला गया है जहां आनलाइन भुगतान करके ऑनलाइन बिल भुगतान की रसीद दी जाएगी।नपाध्यक्ष ने कहा है कि पीएम मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने के लिए पालिका प्रतिबद्ध है। एनडीएस के माध्यम से एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन टैक्स जमा करना होगा। नगर की जनता गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर अपने टैक्स को घर बैठे ही जमा कर सकेंगी। जो लोग किसी कारण ऑनलाइन टैक्स देने में असमर्थ होंगे,उनके घर कर का संग्रह कर उन्हें ऑनलाइन बिल भुगतान का रसीद दिया जाएगा,जिसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। कर विभाग के अधिकारियों को नगर के जनता के बीच जाकर शत प्रतिशत ऐप डाउनलोड कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐप डाउनलोड करने के लिए पालिका द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से लोगो को घर बैठे करों के भुगतान के साथ बहुत सी अन्य सुविधाएं मिलेगी जिससे पारदर्शी,सुगम तरीके से लोग अपना टैक्स जमा करने के साथ अन्य समस्याओ का सहज निस्तारण करवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »