वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा दो वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। दिनांकः28.02.2025 को उप निरीक्षक सुखवीर सिंह व उप निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी 1.बब्लू उर्फ बाबु उर्फ कलीम पुत्र हलीम निवासी अमानगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 2. लल्लू पुत्र प्यारे लाल निवासी दुर्गाबाजार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।