सेमफोर्ड स्कूल बसही, के प्रांगण में वाॅलीबाल और शॉटपुट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
खेल का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक विवेक बरनवाल, प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान चार विद्यालयों की टीमों सेंट मेरीज स्कूल मीरजापुर, डेफोडिल्स स्कूल मीरजापुर, वैद्य श्रीकांत पब्लिक स्कूल गैपुरा व सेमफोर्ड स्कूल मीरजापुर ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। शाट पुट में शौर्य दूबे नें 11.4 मीटर तक शॉट पुट फेंककर प्रथम स्थान, आयुष सिंह नें 10.32 मी0 फेंककर द्वितीय स्थान और आयुष ओझा नें 10.03 मी० फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वालीवाल में जिसमें फाइनल मैच सेंट मेरीज स्कूल और डेफोडिल्स स्कूल की टीम में मध्य एक रोमांचक मैच खेला गया तथा अन्त में 15-5 व 15-9 से सेंट मेरीज स्कूल मीरजापुर की टीम विजेता रही। अन्त में प्रधानाचार्य एवं हेड कोआर्डिनेटर ने शाटपुट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए वाॅलीवाल के विजेता और उप विजेता को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय में आमंत्रित आगंतुक खेल अध्यापकों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिह्न देकर उनका भी स्वागत किया गया।