अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार यादव के मॉनिटरिंग व निर्देश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के निकट पर्यवेक्षण में रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पूर्ण घटित चोरी की घटनाओं का अनावरण करने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामदवर यादव थाना जीआरपी मीरजापुर के नेतृत्व में उ0 नि0 दिनेश कुमार प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन, उ0 नि0 रमेश चंद थाना जीआरपी मीरजापुर उ0 नि0 नीरज कुमार ओझा प्रभारी चौकी जीआरपी रॉबर्ट्सगंज हे0 कां0 आनंद कुमार गिरी तथा का0 राहुल कुमार गौड़ चौकी जीआरपी चोपन, थाना जीआरपी मीरजापुर द्वारा दिनांक 23.12.2024 को समय करीब 10:00 बजे रेलवे स्टेशन मीरजापुर के पूर्वी छोर हावड़ा ईण्ड पानी की टंकी के पास बरगद के पेड़ के निचे बेंच पर एक अभियुक्त मो0 आजाद पुत्र मो0 असगर निवासी शिवा पार्क मदरसा गली वार्ड नंबर 06 गांधी मैदान थाना पिपरी जिला सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष को भिन्न-भिन्न अभियोगों से संबंधित कुल पांच टच स्क्रीन मोबाइल भिन्न-भिन्न कंपनियों के साथ बरामद किया गया तथा विधिवत कार्रवाई की गई।