प्रदेश केे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगमन पर विधानसभा मझंवा अन्तर्गत ग्राम गोपालपुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जनपद को 764 करोड़ 97 लाख़ की 127 परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही रोजगार मेला में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र के साथ स्वरोजगार के लाभार्थियो को ऋण वितरण तथा युवाओं/छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन/टेबलेट का वितरण किया। जनपद जिन परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया उसमें प्रमुख रूप से 339.71 करोड़ की लागत से जनपद मीरजापुर को जनपद भदोही से आपस में जोड़ने हेतु गंगा नदी, रामपुर घाट पर दीर्घ सेतु पहुंच मार्ग, 31 करोड़ की लागत से मीरजापुर नगर पालिका में अवशेष पेयजल हाउस कनेक्श योजना, 19.50 करोड़ की लागत से मीरजापुर अन्तर्गत 50 सैय्या क्रिटकल केयर हास्पिटल के ब्लाक का निर्माण, 16.19 करोड़ की लागत से विजयपुर पुर्नगठन ग्रमीण पेयजल योजना, 11.53 करोड़ की लागत से राजकीय महिला महाविद्यालय चुनार जमालपुर का निर्माण कार्य, 9.97 करोड़ की लागत से खोराडीह पुर्नगठन ग्रामीण पेयजल योजना तथा 609.84 करोड़ की लागत से जनपद में कुल 76 विभिन्न परियोजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। स्वाशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय में नर्सिज कालेज का निर्माण, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कछंवा में प्रयोगशाला एवं बैडमिंटन व वालीबाल कोट, ओपन जिम का निर्माण, ग्राम भिस्पुरी में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहाड़ी एडिशन डारमेट्री एवं कम्प्यूटर लैब का निर्माण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मझंवा में एडिशन डारमेट्री एवं कम्प्यूटर लैब का निर्माण, विधानसभा मझंवा के ग्राम पंचायत दाती विकास खण्ड पहाड़ी में ग्र्रामीण मिनी स्टेडियम, सरैया पिपराडाड़, मेवली, हुरूवा में ग्रामीण पेयजल योजना, सिरसी मड़िहान में नहर आधुनिकीकरण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छानबे में विभिन्न कक्षों का निर्माण, राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर के भवनों 80 सीटेड पुरूष छात्रावास, राजकीय बालिका इण्टर कालेज विन्ध्याचल में स्वच्छ पाइप की सुविधा तथा बैडमिंटन वालीबाल कोट निर्माण, भौरूपुर अजगना एवं हरगढ़ ग्रामीण पेयजल योजना आदि प्रमुख योजनाएं शामिल हैं तथा लोकार्पण किए गए परियोजनाओं में प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र मझंवा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, त्वरित योजना अन्तर्गत स्वामी गोन्दिा आश्रम इण्टर कालेज पैड़ापुर मे इण्टर लाकिंग कार्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय अकसौली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत शिवरानी एवं दुनाई, पडे़री मे आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, तथा ग्राम पंचायत दुनाई में माॅडल शाप निर्माण, ग्राम पंचायत भैंसा में माॅडल का लोकार्पण प्रमुख रूप से किया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 765 करोड़ की लागत से लोककर्पण/शिलान्यास परियोजनाओं की सौगाज देते हुए सभी जनपद नागरिको को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के जन प्रतिनिधियों सांसद विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को हृदय से इन सभी योजनाओं के लिए उनकी पहल पर इन योजनाओं का लाभ आप सभी को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी से प्रार्थना करते हुए कहा कि यह मंच आज अनेक योजनाओं को लेकर आप सभी के बीच में आया है जिसमें विकास, रोजगार सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लाया है। आने वाले समय में जनपद मीरजापुर एक विकसित जनपद के रूप में प्रधानमंत्री के विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में अपना योगदान दे पाएगा इन्हीं संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आज आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूॅ। पिछले कुछ वर्षों से अपने बदलते हुए उत्तर प्रदेश को देखा है इसके साथ ही आपने बदलते हुए मीरजापुर को भी महसूस किया होगा, आज मैं भी गौरव की अनुभूति करता हूं कि जनपद मीरजापुर की पहचान मां विंध्यवासिनी पावन धाम अब भव्य एवं दिव्य रूप ले चुका है और पूरे देश दुनिया के श्रद्धालुओ को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूर्व यहां के लोगों के पास मेडिकल कालेज नहीं था और उन्हें बनारस या प्रयागराज जाना पड़ता था किंतु अब जनपद में मेडिकल कालेज के बन जाने से मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से अब इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी तथा जनपद में ही समुचित उपचार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की सांसद एवं विधायक गणों के द्वारा मां विंध्यवासिनी के धाम में एक विश्वविद्यालय के मांग की चर्चा मुझे की गई थी और अब यह विश्वविद्यालय भी आपके जनपद में बनने जा रहा है यहां पर अगले वर्ष पाठ्यक्रम भी प्रारंभ कर दिया जाएगा, विश्वविद्यालय निर्माण कार्य को भी आगे बढ़ा दिया गया है एक भव्य विश्वविद्यालय मां विंध्यवासिनी देवी के नाम पर जनपद को प्राप्त हो गया है। जनपद की एक नई पहचान बनी है पूर्व में प्रधानमंत्री ने बाणसागर परियोजना का लोकार्पण किया था वह किसानों के लिए लाभकारी होगा, किसानों को इससे ढाई लाख हैक्टेयर भूमि की सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि अब शुद्ध पेयजल हेतु हर घर नल से जल योजना प्रधानमंत्री के विजन का एक परिणाम है, जिस दिन यह पूरी तरह से धरातल पर योजनाएं उतरेंगी न केवल पेयजल बल्कि शुद्ध पेयजल की समस्त समस्या का समाधान हो सकेगा, शुद्ध पेयजल मिलने से लोगों को अनेक प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि तमाम तरह की जल जलित बीमारियां होती हैं इन बीमारियों की रोकथाम के लिए हम दवा भले ही करते हैं किंतु यदि प्राकृतिक पद्धति से देखा जाए तो वाटर थेरेपी इसका एक माध्यम शुद्ध पेयजल ही बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताते हुए हर्ष है कि विंध्य क्षेत्र में हर घर नल से जल की योजना क्रियान्वित हो रही है इसके अतिरिक्त जनपद सोनभद्र में भी मेडिकल कालेज के कार्य को आगे बढ़ा दिया गया है बहुत जल्द ही सत्र प्रारंभ हो जाएगा और यहां के युवाओं के लिए सोनभद्र पढ़ने के लिए भी एक मेडिकल कालेज उपलब्ध होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »