मीरजापुर – आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, बरौधा कचार, के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से गठबन्धन कामकाजी बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि उ०प्र० सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रहे। मुख्य अतिथि आशीष पटेल ने अपने सम्बोधन में भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज सुधारक ज्योतिराव गोविन्दराव फूले की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए बताया की फूले जी का महिलाओ को शिक्षा प्रदान करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। महाराष्ट्र में जो शिक्षा का स्वरूप आज है, इसमे फूले साहब का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे महापुरुष को हमारा NDA परिवार नमन करता है।
मंत्री ने गठबंधन दल के पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए कहा की चुनाव में 50 दिन शेष है। सभी NDA गठबन्धन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी-अपनी कमर कस ले और अपनी निर्धारित जगह पर जिम्मेवारी पूर्वक लगकर कार्य करे। साथ में यह भी बताया कि हमें मोदी की सरकार को इस बार चार सौ पार सीट पर विजय दिलानी है और तीसरी बार केन्द्र में मोदी सरकार बनानी है। जिस प्रकार 2014 से अधिक मत देकर मीरजापुर की जनता ने अनुप्रिया पटेल को 2019 में 53% मत देकर रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाई थी, उससे भी ज्यादा मतों से 2024 में जीत दिलाएगी। साथ में यह भी कहा की देश हो या विदेश, प्रदेश हो या ज़िला प्रत्येक जगह देश के प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्य प्रत्यक्ष हैं और गांव के अंतिम व्यक्ति तक उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। चाहे महिला हो या पुरुष, किसान हो या व्यापारी सभी के घर योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार के माध्यम से पहुंच रही है। साथ मे अनेक संगठात्मक चर्चाएं की।
इसी क्रम में लोक सभा प्रभारी रविंद्र नाथ पाठक ने मुख्य अतिथि व सभी मंचासीन पदाधिकारीगण व बैठक में उपस्थित गठबंधन दल के पदाधिकारीयो का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उनकी जिम्मेदारियां बताई। प्रभारी ने कहा की हमे प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मत प्राप्त करने हैं। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि सभी NDA गठबंधन दल के बूथाध्यक्ष अपने बूथ पर आज से लग जाएं और बूथ को मज़बूत करें।
साथ में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई० राम लोटन पटेल तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने भी बैठक को संबोधित किया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल ने किया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से उपस्थिति लोक सभा संयोजक जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, डीसीएफ चेयरमैन विजय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, विपुल सिंह, रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, निर्मला राय, जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, लालबहादुर सरोज, गौरव ऊमर, डॉ सी० एल० बिंद के साथ-साथ सभी मण्डल अध्यक्ष व विधान सभा संयोजक तथा अपना दल (एस) के लोक सभा संगठन प्रभारी राम लखन पटेल, प्रदेश महा सचिव रामसिंह पटेल तथा पाँचों विधान सभा अध्यक्ष, व सभी जोन अध्यक्ष उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दी।