का उपकरण व 120 लीटर देशी शराब बरामद—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 03.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम थाना को0देहात क्षेत्र से भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत हनुमना पड़रा से अवैध देशी शराब बनाने वाले 02 अभियुक्त 1. पन्नालाल सोनकर पुत्र स्व0 छोटई सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 2. लालता सोनकर पुत्र भंगी सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 120 लीटर देशी शराब व शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-83/2024 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।