मीरजापुर – दिनांक 18 फरवरी को आदर्श इण्टर कालेज विसुंदरपुर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवींद्र सिंह पटेल के द्वारा विद्यालय शिविर कार्यालय पर प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष श्यामधर पाण्डेय व प्रबंधक हौसला प्रसाद तिवारी की उपस्थिति में पत्रकारो से वार्ता कर बताया गया कि विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जय प्रकाश सरोज के द्वारा विद्यालय के छात्र निधियों व विद्यालय के संपत्तियों से लगभग तिरासी लाख उनतीस हजार नौ सौ बाबने रुपये का स्वहित में उपभोग कर गबन का आरोप सिद्ध होने के कारण दिनांक 3 अप्रैल 2023 को निलंबित कर जांच कमेटी गठित कर जांच में समस्त आरोप सिद्ध होने पर निलंबन अनुमोदन जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2023 को कर दिया गया है। जय प्रकाश सरोज द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका से 10332/2023 योचित कर दी गई जिसे उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 23 जुलाई 2023 द्वारा चार माह में निर्णय लेने का आदेश पारित किया।
जिसके अनुक्रम में शिक्षा अधिनियम 1921 नियमावली के अंतर्गत प्रबन्ध समिति द्वारा पारित प्रस्तावों के क्रम में जय प्रकाश सरोज को उनके मूल पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जय प्रकाश सरोज अक्सर धमकी देते रहते है इसी क्रम में कोई हादसा घटित होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी खुद उनकी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »