मीरजापुर – कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति कार्य समीक्षा व अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली।
इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र,मड़िहान विधायक रमांशक पटेल,छानबे विधायक रिंकी कोल,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी, राज्यसभा सांसद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धंनजय पाण्डेय के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद उपस्थित रहें। मा0 मंत्री के पहुचने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात गार्ड आफ आनर भी दिया गया।
बैठक के पश्चात मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के बाद सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य कर रही है इसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। उन्होेन कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार के द्वारा स्वतंत्र एवं अनुशासन के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया हैं अतएव सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें।
किसी भी वर्ग, जाति, धर्म आदि के भेदभाव में न आकर अधिकारी सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के आधार पर कार्य करते हुये प्रदेश के प्रत्येक गांव के अन्तिम छोर पर निवास कर रहे गरीब, असहाय व जो जिस योजना का पात्र है उसे उन तक पहंुचाया जाय। उन्होने कहा कि कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता के आधार पर सुने तथा उसका संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करे ताकि किसी व्यक्ति को अपनी समस्या को लेकर अनायाश इधर उधर भटकना न पड़ें।
केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजना चलायी जा रही है जिसे चैपालो के माध्यम से उन्हे जानकारी देते हुये जागरूक किया जाय तथा प्रत्येक योजना से आच्छादित करें। उन्होने कहा कि चैपालो में ऐसी व्यवस्था की जाय कि वहीं पर जिस व्यक्ति को जिस जन कल्याणकारी योजना की आवश्यकता पड़ती है तो उसे वहीं आनलाइन आवेदन कराकर आच्छादित कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »