मीरजापुर – सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है की सभी आटो एवं ई-रिक्शा चालकों/वाहन स्वामियों को सुरक्षा को देखते हुए परिचय पत्र जारी किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा की दिनांक 29.09.2023 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता एक बैठक हुई थी जिसमें उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया की सभी आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों को परिचय पत्र उपलब्ध किया जाए, जिससे नियमानुसार अधिकृत चालक ही जिम्मेदारी पूर्वक यात्रियों को सुविधा दे सके। अतः सभी आटो रिक्शा/ई-रिक्शा को अवगत कराया जाता है की अपने वाहन के प्रपत्र यथा- फिटनेस, बीमा, परमिट तथा पंजीयन प्रमाण पत्र, वाहन चालक की एक पासपोर्ट साइज पोटो एवं चालक का लाइसेन्स सहायक संभागीय पविहन अधिकारी कार्यालय मीरजापुर के काउण्टर संख्या-11 पर दिनांक 04.10.2023 से 07.10.2023 तक जमा करें ताकि शीघ्र परिचय पत्र उपलब्ध कराया जा सके।