मीरजापुर 23 सितम्बर 2023- कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई व जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतो का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा जनपद स्तर पर शिकायत सेल का गठन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा गठित शिकायत सेल में श्रीमती दीक्षा पाण्डेय, तहसीलदार न्यायिक सदर को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ मुन्नी लाल राजस्व निरीक्षक, अजीत कुमार यादव लेखपाल एवं श्रीमती ईशा सिंह लेखपाल को शिकायत सेल ड्यूटी लगायी गयी हैं। जिलाधिकारी ने शिकायत सेल के अधिकारियों कर्मचारियों निर्देशित करते हुये कहा की जिलाधिकारी जनता दर्शन में प्राप्त पृष्ठांकित आवेदनो का प्रतिदिन रजिस्टर में अंकन कर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषण व ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु उत्तरदायी होगे।
उक्त कार्यो के अतिरिक्त उपरोक्त अधिकारियों,कर्मचारियों के द्वारा समस्त शिकायतो में प्राप्त होने वाली आख्याओं पर फीडबैक,श्रेणीकरण आदि की कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित करेंगे तथा जनता दर्शन में ऐसे प्रकरण जो थाना दिवस में निस्तारण हेतु चिन्हित किये जाये उसको एक दिवस पूर्व थाना दिवस के रोस्टर के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी को फाइल बनाकर प्रस्तुत करना भी सुनिश्चित किया जायेगा।