मिर्जापुर चिल्ह – विकास खंड कोन कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सभागार कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। सहकारिता विभाग के बी पैक्स सहकार से समृद्धि के अंतर्गत सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी। साधन सहकारी समिति चील्ह के लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरण तथा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मातृ शक्तियों की गोदभराई , शिशुओ को अन्नप्राशन कराया गया । मुख्य अतिथि के रूप में आए रत्नाकर मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में गरीब जनता के लिए पक्के घर करोडो की संख्या में बनाये गए। सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजना चल रही हैं जिससे सभी का विकास हो रहा है। उक्त अवसर पर समाज सेवी अनिल सिंह प्रमुख पति, खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल, उमेश सिंह, भारतेंदु यादव ,अभिषेक परासर, कृपा शंकर पाल, आशुतोष मौर्य, राजेन्द्र पाण्डेय, विवेक मिश्र , सन्तोष गुप्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीण व विकास खंड कोन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
( संदीप शर्मा की रिपोर्ट )