मिर्जापुर – नगर के एक्सिस बैंक में 12 .9 .2023 दिन मंगलवार को घटित कैश वैन लूट कांड का खुलासा करने, दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाए जाने, एवं मृतक गार्ड स्वर्गीय जय सिंह के परिवार जनों को तत्काल सरकारी सहायता दिलाने एवं घटना के बाद अभी तक किसी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मृतक गार्ड जय सिंह के घर पर जाकर मृतक के परिजनों को ढांढस न दिए जाने की अमानवीय रवैया की जांच कर कर मृतक परिजनों के घर पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल भेज कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने जैसे मांगो को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह एवं जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रक देते हुए तत्काल लुटेरो के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत व सोनभद्र के प्रभारी सुनील कुमार पांडे एवं जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह तथा जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल मृतक गार्ड जय सिंह के परिवार से मिलने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए बताया की प्रशासन द्वारा घटना का जल्द खुलासा करने के लिए टीम गठित है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया की मृतक गार्ड जय सिंह के परिवार जनों की भरण पोषण एवं बच्चों की शिक्षा इत्यादि के लिए प्रशासन द्वारा आपदा राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से शीघ्र ही मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को मृतक गार्ड की परिजनों को शीघ्र मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा की जिला प्रशासन की पूरी संवेदना मृतक के परिवार जनों के साथ है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत एवं जनपद सोनभद्र के प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने कहा की एक्सिस बैंक कैश लूट कांड का अभी तक पुलिस द्वारा खुलासा न की जाने से मिर्जापुर के आम जनमानस में रोष व्याप्त रोष है। उत्तर प्रदेश एवं मिर्जापुर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस सिर्फ आम आदमी को परेशान कर रहा है और अपराधी पुलिस के चंगुल से बाहर है उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की यदि शीघ्र घटना का खुलासा नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगा। आगे उन्होंने कहा की मृतक परिवार जनों से शीघ्र ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह से वार्ता कर मदद दिलाने का कार्य किया जाएगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा की मिर्जापुर के इतने बड़े लूट कांड एवं गार्ड जय सिंह की हत्या पर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक परिजनों के परिवार के यहां जाकर शोक संवेदना भी व्यक्त न करना अमानवीय आचरण को दर्शाता है। मिर्जापुर के पुलिस एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मृतक परिजनों के दुख में सम्मिलित होकर पीड़ित परिवार को ढांढस देना मानवीय कृत है मिर्जापुर का जिला एवं पुलिस प्रशासन यह मानवीय कृत भी नहीं कर पाया।
उन्होंने मृतक गार्ड के परिजनों को एक करोड रुपए की सरकारी सहायता दिए जाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार ने कहा की मिर्जापुर पुलिस द्वारा शीघ्र घटना का खुलासा करके अपराधियों को कठोर सजा दिलाए जाने का काम करना चाहिए और मृतक गार्ड की परिजनों को सरकारी सहायता के साथ एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी एवं मृतक गार्ड की दो नाबालिक बच्चियों की पूरी शिक्षा की व्यवस्था प्रशासन को अपने स्तर पर करना चाहिए। आम आदमी पार्टी अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के पक्ष में है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अपराधियों के विरुद्ध कठोरता पूर्वक कार्रवाई तत्काल करना चाहिए।
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रुप से जमील अहमद, भोलानाथ बियार, रामबाबू यादव, जयप्रकाश सेठ, रमेश कुमार गुप्ता, सत्यम त्रिपाठी, सीमा खान, मीरा देवी, आर्यन पांडे, आनंद कुमार सिंह, रामराज मौर्य, राकेश कुमार सिंह, आदर्श जायसवाल,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।