मिर्जापुर 16 सितंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने बैंक लूट कांड में मारे गए गार्ड जय सिंह के कोन विकास खंड स्थित ग्राम सभा चील्ह स्थित आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया राय ने कहा की कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को जरूर न्याय दिलाएगी। आगे राय ने एक करोड रुपए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा की पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिया जाए एवं उनके परिवार को एक आदमी को सरकारी नौकरी दिया जाए।
राय ने आगे कहा की कौशांबी में बेटी दामाद और ससुर को गोली मार का हत्या कर दी गई है इस घटना की भी हमें घोर निंदा करते हैं और जो उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर अधिवक्ताओं के ऊपर भी जमकर लाठी चार्ज कराई जा रही है हम लोग घोर निंदा करते हैं बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने भी पीड़ित परिवार को पूरा सहयोग एवं न्याय दिलाया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक के तरफ से भी पूरा सहयोग दिया जाएगा
इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मिर्जापुर के प्रभारी सत्यवीर सिंह धर्मेंद्र निषाद बनारस के शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे वसीम अंसारी भदोही के जिला अध्यक्ष कमलेश दुबे जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे दीपचंद जैन पीसीसी सदस्य मीडिया प्रभारी छोटे खान, भारतेंदु यादव जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार चौधरी, इमरान खान जिलाजीत, अध्यक्ष अमर दुबे, जगदीश्वर दुबे, राजधर दुबे, इश्तियाक अंसारी ,सुधाकर ,दयाशंकर पांडे ,आयुषी शुक्ला, रमेश चंद प्रजापति, अर्चना चौबे राजेंद्र विश्वकर्मा, रामनाथ दुबे, अनुज मिश्रा, शंभू यादव ग्राम प्रधान श्री पट्टी कुंज बिहारी उपाध्याय ,अनुज दुबे सतीश शर्मा ,मोहित मिश्रा अबरुन निशा ,शहाबुद्दीन शबनम अंसारी, रवि शंकर तिवारी, दिनेश चौधरी अशोक गुप्ता, विजय दुबे पहाड़ी ,राजेश मिश्रा ,ज्योति अंकुर श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
(संदीप शर्मा की रिपोर्ट)