मिर्जापुर – अपना जन्मदिवस तो सभी अपने अपने तरीके से मनाते हैं।
मगर “होली हैप्पी होम सोसायटी” के लोगो ने एक नए तरीके से अपने संस्था के सदस्यों का जन्मदिन मनाने का प्रचलन प्रारम्भ किया है। आपको बता दें की संस्था से जुड़ा हुआ हर एक व्यक्ति अब अपना जन्मदिन उन अनाथ बच्चों साथ मिलकर मनाएगा जिनका इस दुनिया में कोई नहीं हैं। इसलिए संस्था के सदस्य शिल्पा जी का जन्मदिन शिवपुर, वाराणसी के एक अनाथ आश्रम में शारीरिक व मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया।
जिससे सभी सदस्यों को हृदय से एक अभिव्यक्त न कर पाने वाली असीम सुखद शान्ति व खुशी प्राप्त हुई।
इस मौके पर अभिनव,राम कुमार, इमरान,विनोद,संजय,आकश,जागृति,शिवानी,मोनिशा, करिश्मा,विकाश,आनन्द, सर्वजीत,राकेश,नेहा,चन्द्र मोहन आदि सदस्य उपस्थित रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »