मिर्जापुर – जनपद के घंटाघर स्थित घंटेश्वर महादेव का 147 वां वार्षिक श्रृंगार नगर के प्राचीनतम मंदिरों में अपनी अलग स्थान रखने वाले घंटेश्वर महादेव जी का वार्षिक श्रृंगार किया गया।
सुबह घंटेश्वर महादेव के पुरोहित नितिन अवस्थी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया गया शाम को मंदिर में बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार सिंगारिया अश्वनी गुप्ता व राहुल यादव द्वारा महाकालेश्वर के रूप में दिव्य श्रृंगार किया गया।
शाम को मंदिर में मिर्जापुर के बुधेनाथ स्थित जूना अखाड़ा के महंत डॉक्टर योगानंद गिरी जी महाराज के द्वारा मंदिर का संध्या आरती कर मंदिर का कपाट खोल गया उसके उपरांत विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह व समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित शिव भजन संध्या का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शिव भजन गायक कलाकार शिवलाल गुप्ता व उनकी मंडली द्वारा बाबा भोलेनाथ का भजन किया गया सुधानंद गिरी ने बाबा भोलेनाथ का बहुत ही खूबसूरत भजन प्रस्तुत किया। उषा गुप्ता ने बाबा भोलेनाथ का एक से एक गीत प्रस्तुत किया मंदिर के मुख्य संरक्षक मंदिर व्यवस्थापक ओम शंकर गिरी के नेतृत्व में बाबा भोलेनाथ का हर वर्ष श्रृंगार आयोजित किया जाता है। सहयोगी के रूप में पूर्व सभासद अशोक यादव, आलोक मिश्रा, संदर्भ पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, कृष्ण अग्रहरी, राजेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, विशाल सिंह, शिवम गिरी, विशाल शर्मा, आर्यन गिरी, अनूप गिरी पंकज गिरी अश्वनी मौर्य, सोनू गुप्ता, डॉ शक्ति श्रीवास्तव, गोवर्धन त्रिपाठी, उत्तम जोशी, का बाबा भोलेनाथ के श्रृंगार में में सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »