मीरजापुर 08 सितम्बर 2023 – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात स्थानीय विकास भवन के आडीटोरियम में सभी राजस्व व विकास से जुड़े अधिकारियों सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ पहली बार परिचयात्मक बैठक की बैठक में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास भवन में प्रथम बैठक पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक में सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा की सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल के मुख्यालय पर ही रात्रि निवास करे। उन्होने कहा की सभी तहसील,ब्लाक, मुख्यालय,नगर पालिका,पंचायत,खण्ड शिक्षा अधिकारी,विद्युत के कार्यालयों के तहसील,ब्लाक उपकेन्द्रो के अधिकारियों की प्रायः शिकायते प्राप्त होती है की अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास नही करते जिससे आकस्मिकता के स्थिति उत्पन्न होने पर प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। अतः सभी लोग अपने-अपने मुख्यालय पर रात्रि निवास करे, अन्यथा की स्थिति में औचक निरीक्षण में यदि कोई अधिकारी तैनाती मुख्यालय पर उपस्थित नही पाये जाते तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी आगे जिलाधिकारी ने कहा की विकास कार्यो,राजस्व कार्य एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यो को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाय तथा आई0जी0आर0एस0, सम्पूर्ण समाधान दिवस सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतो का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों में पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक प्रत्येक दशा में बैठे तथा जन समस्याओं को सुनते हुये उनका संतुष्टिपरक समाधान कराये तत्पश्चात यदि क्षेत्र में किसी कार्य अथवा निरीक्षण के लिये जाना है तो 12 बजे के बाद क्षेत्र भ्रमण पर जायें। राजस्व कार्यो में राजस्व वसूली एवं वादो के निस्तारण पर भी बल दिया गया। शास्त्री सेतु मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात कहा की सम्बन्धित कांट्रैक्टर को कार्य में देरी के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया जाय। परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम स्वंय मानिटरिंग करते हुये यह सुनिश्चित करे कि यदि आवश्यकता हो तो श्रमिको व मशीनो की संख्या में बढ़ोतरी करते हुये कार्य समय से पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,नगर पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा की माह के अन्त तक जिस विकास खण्ड,नगरपालिका,पंचायत में कैटिल कैचर न हो प्रत्येक दशा में क्रय कर लिया जाय। उन्होने कहा की सड़को पर आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाय। गंगा प्रदूषण बोर्ड के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया की नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत खोदी गयी सड़को को दुरूस्त करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गौशालाओं की स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करे की कायाकल्प योजनान्तर्गत यदि की अवशेष कार्य रह गया हो तो पूर्ण करायें। बैठक में धान क्रय केन्द्र, आधार फीडिंग, ट्रांसफार्मर बदलने की स्थिति व समय, एन0आन0एल0एम0, उपायुक्त उद्योग के तहत ग्राउंड सेरेमनी, वन विभाग की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। नमामि गंगे योजना के तहत भोगांव में निर्माणाधीन घाट के पूर्ण होने पर टेक्निकल जांच हेतु टीम बनाकर रिपोर्ट प्राप्त कर तत्काल हैण्डओवर करने का निर्देश दिया।
जनपद में सूखाग्रस्त घोषित करने की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलदार,नायाब तहसीलदार अथवा कानूनगो के द्वारा टीम बनाकर सूखा के सम्बन्ध में तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा घरौनी व खतौनी की फीडिंग शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया की डायरिया के प्रकोप को रोकने के लिये प्रभावित गांवो में संयुक्त टीम भेजकर बेहतर साफ सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करायी जाय तथा संचारी रोग की फीडिंग में प्रगति लायी जाय। आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाने का निर्देश देते हुये कहा की ग्राम पंचायत सहायकों जिनका आई0डी0 कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये बनाया गया है उन्हे सक्रिय करते हुये प्रगति लायी जाय।
प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा के जानकारी करते हुये जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा की सम्बन्धित बीमा कम्पनी का कार्यालय विकास भवन अथवा उप निदेशक कृषि कार्यालय में स्थापित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा की खरीफ में जिन किसानों के द्वारा बीमा का पैसा जमा किया गया हो और बैंको के द्वारा उसे अपडेट नही किया गया ऐसे कृषको की सूची तैयार करते हुये कृषको का धनराशि वापस की जाय तथा विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराया जाय। वन विभाग को लगाये गये पौधो पर टी गार्ड लगाने तथा उन्हे सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। एन0आर0एल0एम0 के तहत समूह की महिलाओं को विद्युत सखी बनाने का निर्देश देते हुये कहा कि इससे बिजली बिल जमा करने तथा बिजली बिल घर-घर पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया की उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले बिल को सही बिल भेजे ताकि उन्हे अनायाश विद्युत विभाग के चक्कर न लगाना पड़े।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान युगंान्तर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, सभी सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »