मीरजापुर – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहेअभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः24.10.2023 को थाना विन्ध्याचल पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में घेराबन्दी कर 04 अभियुक्तों 1.अमीरूद्दीन अंसारी, 2.धर्मेन्द्र कुमार, 3.अजय कुमार सिंह, 4.इन्द्रबहादुर सिंह को बलेनो कार सहित गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा वाहनों में रखी बोरियों में अवैध गांजा होना बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहनों की तलाशी ली गयी तो वाहनों में प्लास्टिक की 04 बोरियों में रखा हुआ कुल 100 किग्रा अवैध गांजा तथा गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से जामा तलाशी में 04 मोबाइल व ₹ 2700/- नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0स0-182/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्याःJH01X9399 व बलेनो कार वाहन संख्याःUP70GK7853 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।