राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के संयुक्त सहयोग से उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश मीरजापुर अरविन्द कुमार मिश्रा- ।। के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बचपन डे केयर सेन्टर पटेंगरा नाला, विन्ध्याचल में दिव्यांग एवं श्रवण बाधित विषय पर विधिक साक्षरता / जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएलएसए सचिव विनय आर्या, एवं दिव्यांग कल्याण अधिकारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण पाण्डेय ने किया।
डीएलएसए सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने उपस्थित दिव्यांग एव श्रवण बाधित बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप लोग पढ़ाई-लिखाई एवं खेल-कूद में रूचि रखे, क्योंकि आप लोगो से ही देश का भविष्य है। सचिव ने दिव्यांग कल्याण अधिकारी को भी निर्देशित किया की वह समय-समय पर मुहिम चलाकर उनके आवश्यकताओं का पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करें, तथा यदि कोई बच्चा किसी बिमारी से ग्रसित है तो उकसी जानकरी संबंध स्वास्थ्य केन्द्र को तत्काल देना सुनिश्चित करें। संचालक कृष्ण कुमार पाण्डेय ने दिव्यांगजन के माता-पिता को उनके देख-रेख से संबंधित विस्तार पूर्वक सलाह दिया, तथा बच्चो को उक्त कार्यक्रम में नृत्य व गायन का अवसर देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डी०एल०एस०एस० कम्पयूटर सहायक रंजीत कुमार, समन्व्यक श्री रामफेर शर्मा पी०एल०वी० कृष्ण कुमार, जय प्रकाश सरोज, अमरेन्द्र सिंह व पुलस्त द्विवेदी आदि के सराहनी सहयोग दिव्यांग एवं श्रवण बाधित विषयक विधिक जागरूकता शिविर को सफल बनाया गया।