जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड विकास से सम्बन्धित बैठक आहूत की गयी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा में प्राप्त श्रेणी के अनुसार समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद के 50 मदो/योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त किए हैं जिस पर मुख्य विकास अधिकारी नेे बी0, सी0 व डी0 प्राप्त योजनाओं में कार्य योजना बनाकर प्रगति लाते हुए अगले माह श्रेणी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिस मदो/योजनाओं में जनपद ए प्लस प्राप्त है यथा- पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट बी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, एकीकृत बागवानी मिशन एम0आई0एस0, पर ग्राफ मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन, खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायते, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पी0एम0 कुसुम, बीज डी0बी0टी0, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, एम्बुलेंस 102 व 108, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सिटी स्कैन सेवाएं, दूध मूल्य भुगतान की स्थिति, सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन हर घर जल, पांचवा राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत, एस0बी0एम0जी0 फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय, स्वच्छ मिशन भारत ग्रामीण फेज-2, सामाजिक वनीकरण प्रपत्र-37, आपरेशन कायाकल्प, पी0एम0 पोषण विद्यालय निरीक्षण, अण्डा उत्पादन, निराश्रित गौवंश का संरक्षण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृृत्रिम गर्भाधान, संरक्षित निराश्रित गौवंश की सुपुर्दगी, शादी अनुदान की योजना, मत्स्य उत्पादन, निराश्रित महिला की आधार सीडिंग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतुओं का निर्माण, नए सड़को का निर्माण, सड़को का अनुरक्षण, ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट योजना, ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पेाषण योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, राष्टीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन आधार सीडिंग तथा अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली में ए प्लस श्रेणी प्राप्त किए हैं। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।