सन्तनगर (मीरजापुर ) – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः25.12.2024 उप-निरीक्षक शिव प्रकाश यादव मय पुलिस टीम थाना सन्तनगर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से अभियुक्त रमेश उर्फ सोनू पुत्र दयाशंकर निवासी तुलसीपुर थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-123/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।