पुलिस पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश में क्षेत्राधिकार नगर के संरक्षण में थाना कोतवाली कटरा टीम त्यात तथा एसओजी के संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दें थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत पथरिया रेलवे कॉलोनी गेट के पास से अवैध अंग्रेजी शराब तीन ट्रॉली बैग वह चार पिट्ठू बैग में भरी हुई अवैध 645 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब 116.01 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है बरामद करते हुए दो अभियुक्त ओम कुमार पुत्र राम अवतार साव निवासी सकरौड़ा थाना अकरी जिला जहानाबाद बिहार उम्र लगभग 22 वर्ष तथा आकाश कुमार पुत्र राजनीति सब निवासी मंसूरचक थाना मंसूर चक जिला बेगूसराय बिहार उम्र लगभग 26 वर्ष को मु0अ0स0 240/24 धारा 60/63 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम 1910 का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान राम अवतार के पास 50-50 के दो नोट कुल ₹100 तथा आकाश कुमार के पास ₹100 की एक नोट तथा ₹50 की एक नोट कुल 150 रुपए बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में शराब नहीं बिकती तो हम लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग दुकानों से सस्ते दामों में शराब खरीद कर ले जाकर तीन से चार गुना दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम – प्र0नि0 अजीत कुमार सिंह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह एसओजी प्रभारी मीरजापुर, उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी डंकिनगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर, उ0नि0 विनय कुमार दुबे चौकी प्रभारी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »