मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार मीरजापुर में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर/सचिव मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल ने सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु परिवहन विभाग, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य सड़क निमार्ण एजेन्सियों के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त प्रयास किया जा रहा है। वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं एंव मृतकों की संख्या का विश्लेषण किया गया। गत वर्ष के सापेक्ष मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं व मृतको की संख्या में कमी आने पर अध्यक्ष मण्डलायुक्त द्वारा संतोष व्यक्त किया गया साथ ही निर्देशित किया गया की इनमें और कमी लाने हेतु और ज्यादा प्रयास किये जाए। अध्यक्ष द्वारा सड़क निर्माण एजेन्सियों पर अपेक्षित/सुधारात्मक कार्यवाही न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी और अपेक्षित कार्यवाही कर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक ब्लैक स्पाॅट्स पर एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम की एम्बुलेंस तैनात किये जाने हेतु एन0एच0ए0आई0, उपसा, लोक निमार्ण विभाग व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया व इन ब्लैक स्पाॅट्स पर यथा संभव मोबाईल क्लीनिक तैनात किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। एम्बुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता हेतु निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिये जाने हेतु अपर निदेशक, चिकित्सा, विन्ध्याचंल मण्डल को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग व एन0एच0ए0आई0 के अपातकालीन चिकित्सीय हेल्पलाईन नम्बरों 108 व 1033 को एकीकृत आपातकालीन व्यवस्था विकसित कर पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 112 से जोड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के संबन्धित विभागों को निर्देश दिया गया। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर रिपांस अवधि के भीतर एम्बुलेंस उपलब्ध करायें व इसकी माॅनिटरिंग करते रहें तथा हाईवेज पर उपलब्ध एम्बुलेंस के जिससे गोल्डेन आॅवर के अन्तर्गत गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में संबन्धित सड़क निर्माण ऐजेन्सियों को रंबल-स्ट्रीप बनाने, सूचनात्मक बोर्ड लागने तथा रिफ्लेक्टिव टेप लगाने व लेन पेन्टिग हेतु तथा संपूर्ण मार्गों पर रोड-सोल्डर बनाए जाए निर्देशित किया गया व यह सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया कि महाकुंभ मेला प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व समस्त सुधारात्मक कार्य पूर्ण कर लिए जाए। नगर पालिका मीरजापुर व लोक निमार्ण विभाग को निर्देशित किया गया कि भरूहना से मेडिकल कालेज तक सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमण मुक्त सड़क को पैदल यात्रियों हेतु पाथ-वे विकसित किया जाए। सड़क चैडीकरण के उपरांत विद्युत खंभो को सड़क के किनारे शिफ्ट न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं यथा शीध्र कार्यवाही के निर्देश दिये गयें। सड़क के किनारे मालवाहनों के खड़े होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को इनके विरूद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिये गयें। ट्रैक्टर-ट्रालियों से यात्रीयों के आवागमन के रोकथाम हेतु ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सहयोग लिया जाए व अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों मे रिफ्लेक्टिव-टेप लागवाया जाए। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम से प्रभावी जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति निरंतर जागरूक किया जाए। सड़क सुरक्षा से संबन्धित अभियोगों यथा बिना हेल्मेट/बिना सीट-बेल्ट/ मोबाइल फोन का प्रयोग/ड्रकंन ड्राईविंग/रांग साइड ड्राइविंग/ओवरलोडिंग के अभियोगों में और भी प्रभावी कार्यवाही मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में उदयबीर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी संभाग मीरजापुर, राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर, डा0 शोभना दुबे, अपर निदेशक स्वास्थ्य, उदयभान, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, डी.के. सिह, अधीक्षण अभियंता, लोक निमार्ण विभाग मीरजापुर, नितेश सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, मीरजापुर, ऐ0के0 पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता, लोक निमार्ण विभाग, विजय प्रकाश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मीरजापुर, विवेक जावला, क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर, अनिल कुमार वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर, कल्पना श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मीरजापुर, गोवा लाल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मीरजापुर, ऐ.के. सिंह, सहायक अभियंता एन0एच0आई0 मीरजापुर, अनुज श्रीवास्तव, वरि0सहा0/प्रभारी स0सु0 परिवहन विभाग, नितिन श्रीवास्तव, समन्यवक एन0आई0सी0, मीरजापुर तथा उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के मण्डल अध्य्क्ष व उपाध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »