जीआरपी पुलिस ने चोरी की घटना से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आपको बता दे रेलवे में लगातार चोरी की घटना को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देश में, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार यादव के मॉनिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के निकट पर्यवेक्षण में रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पूर्व में घटित चोरी की घटनाओं का अनावरण करने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राम द्वार यादव थाना जीआरपी मीरजापुर के नेतृत्व में के उप निरीक्षक उमेश चंद्र थाना जीआरपी मीरजापुर, उप निरीक्षक जगदीश सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी रेणुकूट, हेड कांस्टेबल नवी अहमद थाना जीआरपी मीरजापुर व कांस्टेबल गुडलक थाना जीआरपी मीरजापुर द्वारा दिनांक 11/12/2024 को समय करीब 6:05 रेलवे स्टेशन मीरजापुर के पूर्वी छोड़ हावड़ा ईण्ड पर एक अभियुक्त निलेश कुमार राय पुत्र बद्रीनाथ राय निवासी भटगवां थाना कोईरौना जिला भदोही उम्र लगभग 29 वर्ष को भिन्न-भिन्न अभियोग से संबंधित कुल दो टच स्क्रीन मोबाइल भिन्न-भिन्न कंपनियों का बरामद हुआ जिसको लेकर विधिक कार्रवाई की गई।