मीरजापुर – नगर के तेलियागंज मे पर स्थित अवैध रूप से संचालित हो रहे वी-मार्ट को लेकर एडवोकेट आशीष गुप्ता व सत्य प्रकाश गुप्ता को तरह-तरह की धमकियां मिल रही है जिसको लेकर आशीष गुप्ता व सत्य प्रकाश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। आशीष गुप्ता ने बताया कि इस अवैध रूप से चल रहे इस वी-मार्ट को लगभग एक साल पहले ध्वस्तीकरण का आदेश दिया जा चुका है जिसको लेकर इसके मालिक द्वारा आशीष गुप्ता व सत्य प्रकाश गुप्ता को तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं। आगे आशीष गुप्ता ने बताया कि ध्वस्तीकरण आदेश को लेकर कई बार जिला अधिकारी को पत्र भी दिया गया है। जिस पर अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।