जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिले में जनहित और सार्वजनिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए अवैध अतिक्रमणतरीके के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक भूमि और रास्तों पर अवैध कब्जों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भटवा पोखरी स्थित राज मंदिर सिनेमा के पास प्रशासनिक दल ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। डीएम प्रियंका निरंजन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा, “जनता को सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह कदम जरूरी है। किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं होगा, लेकिन जनहित के खिलाफ जाने वाले अतिक्रमण को हटाना हमारी प्राथमिकता है।”नापी प्रक्रिया के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया और प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने निष्पक्ष पैमाइश की मांग की। इस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी कार्रवाई नियमानुसार होगी।
डीएम प्रियंका निरंजन की सख्ती और निष्पक्षता ने जिले में एक मिसाल कायम की है। शहर के जागरूक नागरिकों ने इस कदम की सराहना की है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिले को अतिक्रमण मुक्त और विकासशील बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई केवल अतिक्रमण हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि जिले के विकास को गति देने के लिए भी है।