मीरजापुर – लोक निर्माण विभाग सभागार में मानवाधिकार उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सेमिनार का आयोजन जिसका विषय ‘सामाजिक परिदृश्य में मानवाधिकार एवं इसकी बुनियादी विशेषताओं पर परिचर्चा किया गया। कार्यक्रम में मीरजापुर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले समाजसेवियों एवं मानवाधिकार योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरजापुर अपर पुलिस अधीक्षक सदर ओम प्रकाश सिंह रहे जिनके द्वारा माॅ विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉo बी यू अंसारी, दिल्ली एन सी आर महासचिव सोनू यादव, संभल जिलाध्यक्ष रोहित यादव, अलीगढ़ जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव, अलीगढ़ जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, जिलाध्यक्ष कैमूर आलोक कुमार सिंह, जिला महासचिव कैमूर संजय सिंह, प्रदेश महासचिव बिहार आनन्द प्रकाश सिंह, सोनभद्र जिलाध्यक्ष मुमताज अली, सोनभद्र जिला प्रभारी इस्तियाक अंसारी मानवाधिकार उत्सव कार्यक्रम में मौजूद रहें।
कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय चेयरमैन डॉo बी यू अंसारी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।