थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत सेवटी नदी हनुमान मंदिर के पास मैजिक वाहन संख्याःUP63BT1078 अनियंत्रित होकर पलट गई । मैजिक में करीब 12-15 लोग सवार थे जो गड़बड़ा धाम से दर्शनोपरान्त अपने घर वापस आ रहे थे । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना ड्रमण्डगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मैजिक सवार 1. बब्बू पुत्र मुन्नीलाल वर्मा उम्र करीब-30 वर्ष, 2.महदेई पत्नी मुन्नीलाल उम्र करीब-60 वर्ष, 3.मुन्नीलाल पुत्र कन्हई उम्र करीब-65 वर्ष, 4.अर्जुन पुत्र शैल कुमार उम्र करीब-18 वर्ष निवासीगण सरस्वती कालोनी भरुहना थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया गया, चिकित्सकों द्वारा जिनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।