दिनांक 03.12.24 को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियों जिसमें थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत चौकी बरकछा के कर्मचारीगण द्वारा पैसे लेकर ट्रक पास कराया जा रहा है, उक्त प्रकरण की जांच किया गया तो पता चला कि खद्यान व रेलवे निर्माण कार्य एवं जल निगम में बालू गिट्टी एवं रेत से सम्बन्धित नो एन्ट्री का पास ट्रको को प्राप्त है। जिन्हे चेक कर नो एन्ट्री के समय आवागमन होता है, इन्ही ट्रकों को देखकर झूठा एवं निराधार आरोप लगाकर ट्वीट किया जा रहा है । जाँचोपरान्त से ट्वीट में लगाये गये आरोप असत्य एव निराधार है। जो भी गाडियाँ बरकछा राजमार्ग अन्डर पास से मीरजापुर शहर के तरफ प्रवेश करती है, उनसे कर्मचारीगण द्वारा बिना पास के नो एन्ट्री में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है।