मीरजापुर – नगर पालिका परिषद मीरजापुर का एनडीएस ऐप पूरी तरह प्रभावी हो चुका है। नगर के लोग इस ऐप को डाउनलोड कर घर बैठे ही टैक्स को जमा कर रहे है। इसके साथ ही लालडिग्गी रोड स्थित प्रधान कार्यालय पर जनता की सहूलियत के लिए कैश काउंटर खोला गया है,जो पूरे मई महीने के अवकाश में भी खुला रहेगा।ईओ जी लाल ने बताया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के शुरूआती तीन महीने अप्रैल,मई और जून में नगर के भवन स्वामियों को टैक्स जमा करने के लिए दस प्रतिशत की छूट जा रही है।इस छूट का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने और भवन स्वामियों के सुविधा के लिए अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खुला रहेगा।पुराने बकाए कर का भुगतान यूपीआई के जरिए करने पर भवन स्वामियों एक प्रतिशत की भी छूट मिलेगी। इस तरह से कुल ग्यारह प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा। वार्डो में कर समाहर्ता लोगो के घर पहुंचकर टैक्स की वसूली करेंगे। नगर के भवन स्वामियों से अपील है वे समय से अपने कर का भुगतान एनडीएस ऐप,पालिका के कैश काउंटर या आपके घरों तक पहुंचने वाले कर समाहर्ता के माध्यम से कर पालिका द्वारा दिए जा रहे छूट का लाभ उठाएं।