विन्ध्याचल (मीरजापुर ) – थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.05.2025 को गोपालदास गुप्ता पुत्र स्व0 सूरज लाल गुप्ता निवासी चकगरीबदास नैनी जनपद प्रयागराज द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पुत्र को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-66/2025 धारा 306 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही व गिरफ्तारी के क्रम में दिनांकः 18.05.2025 को उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता साधना देवी पत्नी राहुल चौहान निवासी चिताव थाना पवारा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।