शैक्षणिक संस्थानों में उभरती प्रतिभाओं का प्रमाण देते हुए, 9 युवा प्रतिभाओं ने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर और राष्ट्र का नाम रोशन किया है।अनुज्ञा सोनकर, व धैर्य जयसवाल कक्षा 1 के छात्रों, ने प्रतिष्ठित मेंटल एप्टिट्यूड ओलंपियाड में स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान और वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करके एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। उनकी यह उपलब्धि उनकी असाधारण संज्ञानात्मक क्षमताओं और समर्पण को दर्शाती है। शाह मोहम्मद सुहैम,व ऋत्विक राज ने भी स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल का गौरव बढ़ाया है। इसके अतिरिक्त, कक्षा 2, 3 के परिश्रमी छात्र-छात्राएं आराध्या खरवार,सान्वी मिश्रा,फातिमा अंसारी और शोभित द्विवेदी ने भी इस ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, तथा वैश्विक स्तर पर 5,10 रैंक हासिल किया।उनकी सफलता मानसिक चपलता और समस्या-समाधान कौशल का प्रमाण है। मेंटल एप्टिट्यूड ओलंपियाड वैश्विक मंच पर छात्रों की विश्लेषणात्मक और तार्किक सोच क्षमताओं का मूल्यांकन करता है। अनुज्ञा , धैर्य , आराध्या, मोहसिन,सान्वी, ऋत्विक राज,फातिमा, शाह मोहम्मद और शोभित की उत्कृष्ट प्रदर्शन न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि स्कूल की अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। स्कूल समुदाय सभी नौ छात्रों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देता है। उनकी उपलब्धियां सहपाठियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जो यह दर्शाती हैं कि दृढ़ संकल्प और बौद्धिक जिज्ञासा से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों को सम्मानित किया व बंधाई दी।